बच्चो का परिभ्रमण दल रवाना
फोटो – 06कैप्शन – जीतापुर (मधेपुरा). सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय धुर गांव में मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत 60 छात्र छात्राओं का दल परिभ्रमण पर रवाना हुआ. इसे शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमोलिया देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभाष कुमार बताया कि सहरसा के महिषी के तारा स्थान, […]
फोटो – 06कैप्शन – जीतापुर (मधेपुरा). सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय धुर गांव में मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत 60 छात्र छात्राओं का दल परिभ्रमण पर रवाना हुआ. इसे शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमोलिया देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभाष कुमार बताया कि सहरसा के महिषी के तारा स्थान, कारू खिरहरी, कोसी नदी के बलुआहा पुल के दर्शन करवाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिंक एवं बौद्धिक विकास होता है. इस अवसर पर शिक्षक अजय यादव, भोला दास, सुशिला कुमारी, नूतन कुमारी, सचिव रोहनी देवी एवं छात्र – छात्रा उपस्थित थे.