15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में ग्रामीणों ने जड़ा ताला

-शिक्षकों के प्रतिनियोजन का विरोध कर रहे थे ग्रामीण प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैरागी टोला के दो शिक्षक का एक साथ बीडीओ द्वारा दूसरे स्कूल में प्रतिनियोजन कर दिये जाने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर पठन पाठन ठप कर दिया. दरअसल उक्त स्कूल के शिक्षक प्रसुन्न […]

-शिक्षकों के प्रतिनियोजन का विरोध कर रहे थे ग्रामीण प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैरागी टोला के दो शिक्षक का एक साथ बीडीओ द्वारा दूसरे स्कूल में प्रतिनियोजन कर दिये जाने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर पठन पाठन ठप कर दिया. दरअसल उक्त स्कूल के शिक्षक प्रसुन्न कुमार सिंह व सुभाष चंद्र मिश्र का प्रतिनियोजन बीडीओ सुजित कुमार राउत द्वारा बुनियादी मध्य विद्यालय खाड़ा कर दिया था. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो स्कूल में ताला जड़ विरोध जताया. ग्रामीण जवाहर मंडल ब्रह्मदेव मंडल, मुकेश मंडल व अन्य ने बताया कि दोनों शिक्षक स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं. ऐसी स्थिति में उक्त दोनों शिक्षकों को प्रतिनिधि जन किया जाना यहां के छात्रों के साथ धोखा है. तत्पश्चात गांव के बुद्धिजीवी ने बीडीओ से मोबाइल से वार्ता की. वार्ता के दौरान बीडीओ ने आश्वास्त किया वास्तव में ऐसे शिक्षकों का वे भी हृदय से कदर करते है अविलंब वे प्रतिनियोजन रद्द करने जा रहे है. इनके बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला. हालांकि इससे शनिवार को पठन पाठक कार्य ठप रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें