फीस वृद्धि वापस लेने की मांग
मधेपुरा : बीएनएमयू अंतर्गत परीक्षा विभाग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के फीस वृद्धि का विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया है. अभाविप के कोसी विभाग के संयोजक राहुल कुमार यादव ने कहा कि वीसी से अविलंब फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि वीसी उक्त निर्णय को […]
मधेपुरा : बीएनएमयू अंतर्गत परीक्षा विभाग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के फीस वृद्धि का विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया है. अभाविप के कोसी विभाग के संयोजक राहुल कुमार यादव ने कहा कि वीसी से अविलंब फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि यदि वीसी उक्त निर्णय को वापस नहीं लेते हैं, तो विद्यार्थी आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग द्वारा पूर्व के छात्रों का रिजल्ट लंबित है. इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में है.