भाकपा का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित

फोटो – 06कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड स्थित बेंगा पुल के समीप सामुदायिक विकास भवन में रविवार को भाकपा का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता वरीय नेता वीर नारायण चौधरी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के पूर्व अंचल मंत्री बैजनाथ प्रसाद साह के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. तत्पश्चात दिवंगत नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 8:02 PM

फोटो – 06कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड स्थित बेंगा पुल के समीप सामुदायिक विकास भवन में रविवार को भाकपा का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता वरीय नेता वीर नारायण चौधरी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के पूर्व अंचल मंत्री बैजनाथ प्रसाद साह के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. तत्पश्चात दिवंगत नेताओं को श्रद्घांजलि अर्पित की गयी. मौके पर उपस्थित भाकपा के जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र मे मोदी सरकार किसान एवं मजदूर विरोधी है. उन्होने बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का जनतंत्र खतरा में है. बिहार में एक मात्र लाचार एवं गैर जिम्मेदार सरकार है, जो भूमिहीनों को जमीन नहीं, बेकारों को काम नहीं, बिगड़ती विधि व्यवस्था, अफसरसाही पर लगाम नहीं लगा पाये. मौके पर पार्टी के नेता मोहन सिंह, बालकृष्ण साह, मधेपुरा अंचल मंत्री नवीन कुमार, वरीय नेता नित्यानंद यादव, मुरली यादव, शिवाजी साह, अनिल कुमार भारती, रंजीत सिंह, श्याम यादव, इंद्र भूषण सिंह, मनोज यादव, कारी ऋषिदेव, बालकृष्ण यादव, परमानंद साह, बुद्घदेव साह सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version