समाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित
फोटो – 04कैप्सन – पेंशन वितरण करते बीडीओ.पुरैनी (मधेपुरा). सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रखंड के औराय पंचायत के 11 सौ 50 लाभुकों के बीच कुल सात लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया. पेंशन वितरण का शुभारंभ बीडीओ राजेश कुमार ने किया. मौके पर पंचायत सचिव लड्डू शर्मा ने बताया कि जुलाई, […]
फोटो – 04कैप्सन – पेंशन वितरण करते बीडीओ.पुरैनी (मधेपुरा). सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रखंड के औराय पंचायत के 11 सौ 50 लाभुकों के बीच कुल सात लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया. पेंशन वितरण का शुभारंभ बीडीओ राजेश कुमार ने किया. मौके पर पंचायत सचिव लड्डू शर्मा ने बताया कि जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह का पेंशन का भुगतान सभी लाभुकों के बीच किया गया. 80 वर्ष से ऊपर के लाभुकों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह एवं अन्य लाभुकों को चार सौ रुपये प्रतिमाह की दर से राशि का भुगतान किया जायेगा. मौके पर मुखिया मो मुश्ताक, जीपीएस सुमन कुमार, नाजिर अभिमन्यु कुमार, मो गुलजार, सुनील पासवान व अन्य उपस्थित थे.