हथियोंदा में आम सभा आयोजित
फोटो – आम सभा 02कैप्शन – आम सभा में उपस्थित अधिकारी व अन्य. रिश्तेदार के शिक्षक एवं मुखिया जनप्रतिनिधि रहने के कारण नहीं किया गया सेविका का चयनप्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा)प्रखंड क्षेत्र के हथियोंदा पंचायत में सोमवार को सेविका चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा में कुल छह अभ्यर्थी सेविका पद […]
फोटो – आम सभा 02कैप्शन – आम सभा में उपस्थित अधिकारी व अन्य. रिश्तेदार के शिक्षक एवं मुखिया जनप्रतिनिधि रहने के कारण नहीं किया गया सेविका का चयनप्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा)प्रखंड क्षेत्र के हथियोंदा पंचायत में सोमवार को सेविका चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा में कुल छह अभ्यर्थी सेविका पद के लिए पहुंचे, जिसमें प्रथम पद पर सेविका अभ्यर्थी को उनके पति व उनके ज्येष्ठ के शिक्षक होने के कारण उनका चयन नहीं किया गया. वहीं दूसरे नंबर के अभ्यर्थी के चचेरे भाई को मुखिया जनप्रतिनिधि रहने के कारण उसका चयन नहीं किया गया. इस बात को लेकर आम सभा में उपस्थित लोगों के बीच आक्रोश भी देखा गया. उपस्थित लोगों का कहना था कि वह उनके दूर का रिश्तेदार हैं फिर उनका चयन क्यों नहीं किया जायेगा. इस बाबत सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने अभ्यर्थियों का प्रस्ताव लिया और कहा उच्च अधिकारी से वार्ता के बाद कोई कदम उठाया जायेगा.