शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
फोटो – चुनाव 01कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा)प्रखंड के जगरनाथ कन्या झवर उच्च विद्यालय में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. चुनाव दस बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें कुल 71 शिक्षकों में से 70 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान लगभग डेढ़ बजे खत्म हुआ. मतदान उपरांत पर्यवेक्षक […]
फोटो – चुनाव 01कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा)प्रखंड के जगरनाथ कन्या झवर उच्च विद्यालय में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. चुनाव दस बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें कुल 71 शिक्षकों में से 70 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान लगभग डेढ़ बजे खत्म हुआ. मतदान उपरांत पर्यवेक्षक सदानंद यादव, राज्य परिषद के निर्वाची सदस्य के रूप में संतोष कुमार एवं प्रदीप कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किये गये. वहीं जिला परिषद के रूप में छह प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किये, जिसमें चार प्रत्याशियों का चुनाव होना था. चार प्रत्याशियों में हर देव कुमार, दुलेन कुमार, विश्वनाथ कुमार, चंद्रभूषण कुमार का चयन किया गया. वहीं प्रखंड सचिव के रूप में हरिश्चंद्र मंडल, प्रखंड अध्यक्ष के रूप में कमलेश्वरी प्रसाद, प्रखंड कार्यकारिणी मनोहर साह, अरुण कुमार चौधरी, सुनील दत्त, अनुमंडल कार्यकारिणी के रूप में सुरेंद्र प्रसाद साह, विद्याधर कुंवर, विनय कुमार, मुकेश कुमार, राजेंद्र हांसदा, रमेश कुमार रमण, मो मुख्तार, चंद्रकिशोर सिंह का निर्विरोध चयन किया गया. मौके पर चुनाव पदाधिकारी के रूप में सुमन कुमार झा, और अरविंद कुमार मौजूद थे.