इंग्नु सेंटर में परीक्षा आयोजित
फोटो – परीक्षा 10कैप्शन – परीक्षा देते परीक्षार्थीप्रतिनिधि, मधेपुरासोमवार को केपी कॉलेज के इग्नू सेंटर में प्रथम पाली में एमए इतिहास विषय की परीक्षा ली गयी, जिसमें नौ परीक्षार्थी उपस्थित हुए. द्वितीय पाली में बीए की परीक्षा आयोजित की गयी, जिनमें कुल 87 छात्र उपस्थित हुए. वहीं एम कॉम में एक छात्रा उपस्थित हुई. परीक्षा […]
फोटो – परीक्षा 10कैप्शन – परीक्षा देते परीक्षार्थीप्रतिनिधि, मधेपुरासोमवार को केपी कॉलेज के इग्नू सेंटर में प्रथम पाली में एमए इतिहास विषय की परीक्षा ली गयी, जिसमें नौ परीक्षार्थी उपस्थित हुए. द्वितीय पाली में बीए की परीक्षा आयोजित की गयी, जिनमें कुल 87 छात्र उपस्थित हुए. वहीं एम कॉम में एक छात्रा उपस्थित हुई. परीक्षा के दौरान इग्नू से आये पर्यवेक्षक डॉ डीएन राम दोनों पालियों में केंद्र पर डटे रहे. इग्नू समन्वयक सह केंद्राधीक्षक ने बताया कि दोनों पालियों में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया. परीक्षा के दौरान यूके यादव, राजेश कुमार, शशि भूषण, विजय कुमार झा विलक्षण कार्य में संलग्न रहे.