बीएड के छात्र-छात्राओं ने कुलपति से की मांग

प्रतिनिधि, मधेपुरा बीएड सत्र 2013-14 की परीक्षा के आयोजन को लेकर बीएड के छात्र-छात्राओं ने कुलपति से भेंट की. इस दौरान छात्रों ने कुलपति को विभिन्न मांगों से अवगत कराया, जिसमें मुख्य रूप से बीएड सत्र 2013-14 की परीक्षा आयोजित करने की मांग शामिल है. इसके अलावा छात्रों ने कहा कि उनकी पाठ्यक्रम मई 2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा बीएड सत्र 2013-14 की परीक्षा के आयोजन को लेकर बीएड के छात्र-छात्राओं ने कुलपति से भेंट की. इस दौरान छात्रों ने कुलपति को विभिन्न मांगों से अवगत कराया, जिसमें मुख्य रूप से बीएड सत्र 2013-14 की परीक्षा आयोजित करने की मांग शामिल है. इसके अलावा छात्रों ने कहा कि उनकी पाठ्यक्रम मई 2014 में पूरा हो गया था. उन्होंने कहा कि अन्य विवि में सत्र 2013-14 की परीक्षा संपन्न हो गयी एवं परीक्षा परिणाम भी घोषित हो चुका है.

छात्रों ने कहा कि बिहार में अभी शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें बीएड उत्तीर्ण छात्रों के आवेदन करने का प्रावधान है. बिहार सरकार 16 दिसंबर 2014 से 15 जनवरी 2015 तक नये सिरे से शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन ले रही है, परंतु इसमें वैसे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो बीएड उत्तीर्ण है. छात्रों ने कहा कि हमलोगों की अधिकतम आयु सीमा इस नियुक्ति के बाद समाप्त हो जायेगी, जिसके कारण वे दोबारा आवेदन नहीं कर पायेंगे और उनका भविष्य चौपट हो जायेगा. छात्रों ने कहा कि पूर्व में सरकार का आदेश था कि जो अभ्यर्थी टीइटी व एसटीइटी एवं एचएसटीइटी उत्तीर्ण है, यदि वे बीएड कर लेते हैं, तो उन्हें नियुक्त किया जायेगा. छात्रों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद कुलपति डॉ विनोद कुमार ने आश्वासन दिया कि 2012-13 के परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद अति शीघ्र 2013-14 के अभ्यर्थियों का परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version