अनुदान वितरण के लिए बनेगी तदर्थ समिति

बिहारीगंज. हंसी मंडल इंटर महा विद्यालय में मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक द्वारा नामित संयोजक प्राचार्य केपी कॉलेज मुरलीगंज डॉ केएस ओझा के द्वारा कॉलेज परिसर में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी की एक बैठक बुलायी गयी. बैठक में प्राचार्य ने सभी विवादों को आपस में सुलझाने तथा विद्यालय में आये हुए अनुदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

बिहारीगंज. हंसी मंडल इंटर महा विद्यालय में मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक द्वारा नामित संयोजक प्राचार्य केपी कॉलेज मुरलीगंज डॉ केएस ओझा के द्वारा कॉलेज परिसर में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी की एक बैठक बुलायी गयी. बैठक में प्राचार्य ने सभी विवादों को आपस में सुलझाने तथा विद्यालय में आये हुए अनुदान राशि को महा विद्यालय में एक तदर्थ समिति गठन पर विचार करने को कहा गया. प्राचार्य ने विद्यालय के परीक्षा संबंधित कार्य एवं अध्ययन अध्यापन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए एक सामंजस्य बना कर चलने को कहा. विद्यालय में वर्ष 2012 में वर्ष 2009 के अनुदान की राशि 50 लाख रुपये रखा हुआ है, जिसका वितरण शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के बीच नहीं हो रहा है इसके लिए एक तदर्थ कमेटी का गठन करना अनिवार्य है जब तक कि पूर्ण कमेटी गठित नहीं होती है तब तदर्थ कमेटी के द्वारा ही विद्यालय चलायी जायेगी. विद्यालय में बैठक में कुस्थन पंचायत के पूर्व मुखिया भूषण यादव, प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार सिंह, लाल कुमार सिंह, पुरुषोतम कुमार मेहता, रविंद्र कुमार मेहता, प्रधान लिपिक रंजन कुमार प्रखर, उपेंद्र प्रसाद यादव, राज कुमार भगत, अरुण कुमार यादव, मुकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, आदेशपाल जय किशोर यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version