बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख लूट कर की हत्या

फोटो- 14सदर प्रखंड के पिठाई पंचायत के पास सहरसा मधेपुरा सड़क पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाममाइक्रो फाइनांस कंपनी के राजीव रंजन को मारी गोली, कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का निवासी था राजीव प्रतिनिधि, मधेपुराबेखौफ अपराधियों ने बुधवार को सहरसा-मधेपुरा मार्ग पर पिठाई गांव के समीप एक माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

फोटो- 14सदर प्रखंड के पिठाई पंचायत के पास सहरसा मधेपुरा सड़क पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाममाइक्रो फाइनांस कंपनी के राजीव रंजन को मारी गोली, कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का निवासी था राजीव प्रतिनिधि, मधेपुराबेखौफ अपराधियों ने बुधवार को सहरसा-मधेपुरा मार्ग पर पिठाई गांव के समीप एक माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर एक लाख रुपये लूट लिये. बाइक सवार तीन अपराधी हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजीव रंजन भारती एसकेएस माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी थे. बुधवार को वह सदर प्रखंड के बालम गढि़या पंचायत क्षेत्र से कंपनी के खाता धारकों से कलेक्शन कर लौट रहे थे. मिठाई ढाला के समीप पीछा कर रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजीव को जबरदस्ती रोका. इस दौरान अपराधियों ने मारपीट करते हुए राजीव से एक लाख की राशि लूट ली. लूट के क्रम में राजीव ने जब हंगामा करना शुरू किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाबत माइक्रो फाइनांस कंपनी के ब्रांच मैनेजर कर्मवीर कुमार ने बताया कि राजीव के बैग में एक लाख रुपये कलेक्शन का था.वर्जन निश्चित तौर पर अपराधी कई दिनों से नजर रख रहे होंगे. फिलवक्त पुलिस जिले की सीमा पर सघन जांच कर रही है. पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version