डीएसपी की शहादत दिवस मनायी गयी

उदाकिशुनगंज. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में शहीद डीएसपी सतपाल सिंह की 16वीं जयंती पर शहादत दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद सिंह ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह का शहादत कोसी ही नहीं पूरे देश के लिए एक मिसाल है. 16 साल बाद भी संलिप्त लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

उदाकिशुनगंज. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में शहीद डीएसपी सतपाल सिंह की 16वीं जयंती पर शहादत दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद सिंह ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह का शहादत कोसी ही नहीं पूरे देश के लिए एक मिसाल है. 16 साल बाद भी संलिप्त लोगों को सजा नहीं मिली है तो दुखद है. इंटक के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों के साथ सहरसा के बख्तियारपुर के बगल में पुलिस की हुई मुठभेड़ में सहरसा के अतिरिक्त पुलिस बल नहीं पहुंचना अपने आप में जांच का विषय है. शहीद डीएसपी को सम्मान जनक मुआवजा भी नहीं दिया. मौके पर विजय जैन, विष्णु देव पोद्दार, भगवान मंडल, प्रो कृष्ण देव यादव, प्रो रविंद्र कुमार रमण, प्रो अशोक यादव, डा परवेज अख्तर, मुकुल भारती, योगेंद्र सिंह, चितरंजन कुमार सिंह, दुर्गेश्वर सिंह, सरपंच गौरी शंकर मंडल, विरेंद्र मिश्र, ठाकुर माधव सिंह तोमर आदि मौजूद थे.