इग्नु परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
मधेपुरा. केपी कॉलेज मुरलीगंज में इग्नू की परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में इतिहास विषय में नौ और एमए समाज शास्त्र विषय में पांच परीक्षार्थी उपस्थित थे. इस दौरान इग्नु के पर्यवेक्षक डॉ डीएन राम, परीक्षा प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक केंद्र पर मौजूद रहे. साथ ही इग्नु के समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डा सुरेश […]
मधेपुरा. केपी कॉलेज मुरलीगंज में इग्नू की परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में इतिहास विषय में नौ और एमए समाज शास्त्र विषय में पांच परीक्षार्थी उपस्थित थे. इस दौरान इग्नु के पर्यवेक्षक डॉ डीएन राम, परीक्षा प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक केंद्र पर मौजूद रहे. साथ ही इग्नु के समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डा सुरेश प्रसाद यादव एवं सहायक केंद्राधीक्षक राजीव कुमार मल्लिक परीक्षा केंद्र पर मुस्तैदी के साथ डटे रहे. परीक्षा पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुआ. वीक्षण कार्य में डा प्रभाकर संलग्न रहे.