राम-जानकी मंदिर को लेकर अनशन जारी

फोटो – मधेपुरा 24कैप्शन – अनशन पर बैठक अनशन कारी मुरलीगंज, मधेपुराप्रखंड में राम-जानकी मंदिर को लेकर हो रहे लगातार आंदोलन व आमरण अनशन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन को पूर्व में ही लिखित रूप से दिये गये आवेदन के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने के विरूद्घ मानव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:02 PM

फोटो – मधेपुरा 24कैप्शन – अनशन पर बैठक अनशन कारी मुरलीगंज, मधेपुराप्रखंड में राम-जानकी मंदिर को लेकर हो रहे लगातार आंदोलन व आमरण अनशन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन को पूर्व में ही लिखित रूप से दिये गये आवेदन के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने के विरूद्घ मानव शक्ति बिहार मंच के संस्थापक राणा कुमार अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर लगातार बुधवार से ही मुरलीगंज एनएच 107 पर सिनेमा चौक के समीप आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. अनशनकारी राणा कुमार ने अपने दो सूत्री मांग राम-जानकी मठ के मंदिर परिसर में अवैध रूप से रह रहे प्रो रामशरण से जगह खाली करवा कर उसे गिरफ्तार करने व अनशनकारियों पर गलत तरीके से चलाये गये मुकदमा को वापस लेने की मांग शामिल है. ज्ञात हो कि अनिश्चितकालीन आमरण अनशन बुधवार को ही शुरू हुआ था. इस बात की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा समझाने पर अनशन समाप्त कर दिया गया, लेकिन अगले दिन पुन: गुरुवार को राणा कुमार ने अनशन शुरू कर दिया है. इंदिरा आवास के लितीय किस्त का शिविर 15 सेप्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. प्रखंड परिसर में इंदिरा आवास के लितीय किस्त का शिविर 15 एवं 16 दिसंबर को लगाया जायेगा. जिसमें प्रत्येक पंचायत के लाभुकों के लिए अलग – अलग काउंटर बनाये जायेंगे. सरकारी आदेशनुसार सभी अर्हता पुरी करने वाले नामांकित लाभार्थी अपना आवेदन पत्र जमा करेंगे. आवेदन जमा करने से दो से तिन दीन के अंदर जांच पड़ताल के वाद भुगतान की प्रक्रिया जारी की जायेगी. इस आशय की जानकारी बीडीओ शिवेश कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version