ग्रामीणों ने कई सहायकों पर लगाया आरोप, कहा पति और भाई निबटाते हैं सरकारी कार्य प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा आवास योजना में लापरवाही बरतने और विभाग को बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहने के कारण दो इंदिरा आवास सहायक से सिंहेश्वर बीडीओ अजीत कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है. सिंहेश्वर प्रखंड के इटहरी गहुमनी पंचायत की इंदिरा आवास सहायक का संगीता कुमारी और रूपौली पंचायत की सहायक सोनाली राज से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटा के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि नव नवनियोजित इंदिरा आवास सहायकों के मनमाने रवैये को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष शिकायत भी किया था. कई पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक की जगह पर इनके पति और भाई पंचायत में पहुंच कर काम का निष्पादन करते हैं. इन शिकायतों के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर गंभीरता से जांच करवाया जा रहा है. अगर सहायक की जगह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कार्य संपादन होने की बात सामने आती है तो वैसे इंदिरा आवास सहायक पर विभागीय कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों से सेवा मुक्त के लिए अनुशंसा की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के द्वितीय किस्त में किसी भी प्रकार के लेन देन की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों के पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दो इंदिरा आवास सहायक से पूछा स्पष्टीकरण
ग्रामीणों ने कई सहायकों पर लगाया आरोप, कहा पति और भाई निबटाते हैं सरकारी कार्य प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा आवास योजना में लापरवाही बरतने और विभाग को बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहने के कारण दो इंदिरा आवास सहायक से सिंहेश्वर बीडीओ अजीत कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है. सिंहेश्वर प्रखंड के इटहरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement