कोर्ट परिसर से बाइक चोरी
मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ आजाद टोला निवासी बबलू कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत की है. बबलू ने बताया कि विगत मंगलवार को वह व्यवहार न्यायालय गये थे. वहां उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बीआर 43 बी 4629 खड़ी की थी. थोड़ी ही देर […]
मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ आजाद टोला निवासी बबलू कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत की है. बबलू ने बताया कि विगत मंगलवार को वह व्यवहार न्यायालय गये थे. वहां उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बीआर 43 बी 4629 खड़ी की थी. थोड़ी ही देर बार वापस लौटने पर उनकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी. काफी तलाश करने के बाद उन्होंने अपना आवेदन सदर थाना में दिया, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. इस बारे में सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.