फरजी डॉक्टर दंपती के क्लिनिक की हुई जांच
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजजिला पदाधिकारी के आदेश पर शनिवार को स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा के द्वारा फरजी चिकित्सक डॉ ललन कुमार यादव-डॉ पूनम यादव के निजी क्लिनिक की जांच की गयी. इस दौरान क्लिनिक बंद पाया गया. डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया था कि फरजी चिकित्सक डॉ ललन कुमार […]
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजजिला पदाधिकारी के आदेश पर शनिवार को स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा के द्वारा फरजी चिकित्सक डॉ ललन कुमार यादव-डॉ पूनम यादव के निजी क्लिनिक की जांच की गयी. इस दौरान क्लिनिक बंद पाया गया. डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया था कि फरजी चिकित्सक डॉ ललन कुमार यादव व डॉ पूनम यादव द्वारा उदाकिशुनगंज में निजी क्लनिक चला कर रोगियों का उपचार किया जा रहा है. इस पर रोग लगनी चाहिए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिन्हा ने जांच में पाया कि क्लनिक बंद था और दंपति दोनों फरजी डॉक्टर भी उपस्थित नहीं थे. उन्होंने कहा कि इस जिले के किसी भी स्थान पर क्लनिक नहीं चलावें अन्यथा विधि सम्मत उनके विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. डॉ सिन्हा ने कहा कि जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी समर्पित की जा रही.