सेविका चयन में हंगामा, सीडीपीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

उदाकिशुनगंज प्रखंड के जोतैली पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान हुई घटनारहुआ वार्ड संख्या चार में सेविका चयन में विफल रहे अभ्यर्थी के समर्थकों ने सीडीपीओ के हाथ से छीनी थी पंजी प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड के जोतैली ग्राम पंचायत के तहत रहुआ वार्ड नंबर चार में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन के दौरान विफल अभ्यर्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

उदाकिशुनगंज प्रखंड के जोतैली पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान हुई घटनारहुआ वार्ड संख्या चार में सेविका चयन में विफल रहे अभ्यर्थी के समर्थकों ने सीडीपीओ के हाथ से छीनी थी पंजी प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड के जोतैली ग्राम पंचायत के तहत रहुआ वार्ड नंबर चार में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन के दौरान विफल अभ्यर्थी के समर्थकों द्वारा सीडीपीओ के हाथ से आम सभा पंजी छीन लिये जाने के मामले में बिहारीगंज थाना में दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सीडीपीओ ने बताया कि उक्त वार्ड में आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए कल्पना कुमारी, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, ममता कुमारी अभ्यर्थी थी. किंतु संबंधित पोषक क्षेत्र से बाहर की होने के कारण कल्पना कुमारी का नाम मेधा सूची से हटा दिया गया. नेहा कुमारी की मृत्यु हो चुकी है. इस तरह मात्र तीन अभ्यर्थियों की मेधा सूची पर विचार किया गया. लेकिन ममता कुमारी ने साक्ष्य के साथ आपत्ति दर्ज करायी कि रीना कुमारी पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड की रहने वाली हैं और वह आशा कार्यकर्ता के पद काम कर रही हैं. रीना वहां से इंदिरा आवास का लाभ भी ले चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में भी नाम अंकित है. वहीं अन्य अभ्यर्थी पूनम कुमारी के ससुर जन वितरण प्रणाली के डीलर हैं. इस तरह आम सभा में ममता कुमारी को सेविका पद के लिए चयनित कर लिया गया है. इसी बीच हंगामा शुरू हो गया. अन्य अभ्यर्थियों के समर्थक नाराज हो गये और सीडीपीओ के हाथ से आम सभा पंजी छीन कर भाग गये. घटना के बाबत सीडीपीओ ने बिहारीगंज थाना में मामला दर्ज करा कर कार्रवाई का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version