पेंशनरों को मिले निशुल्क चिकित्सा सुविधा
फोटो – मधेपुरा 20 प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार राज्य से अवकाशप्राप्त पेंशनधारियों को चिकित्सा की नि:शुल्क सुविधा मुहैया कराने की मांग करते हुए पेंशनर समाज की मधेपुरा इकाई ने जिला मुख्यालय में सोमवार को धरना दिया. बाद में पेंशनरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौंपा. पेंशनर समाज के सचिव […]
फोटो – मधेपुरा 20 प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार राज्य से अवकाशप्राप्त पेंशनधारियों को चिकित्सा की नि:शुल्क सुविधा मुहैया कराने की मांग करते हुए पेंशनर समाज की मधेपुरा इकाई ने जिला मुख्यालय में सोमवार को धरना दिया. बाद में पेंशनरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौंपा. पेंशनर समाज के सचिव रघुनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि पेंशनर समाज के हित के लिए सरकार कारगर कदम नहीं उठा रही है. अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गयी तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आज का यह धरना इसी की एक कड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के पेंशनरों को उचित नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अभी तक यह नियमावली निर्गत नहीं हुई है. इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय में एक अवमानना 2009 में दायर करने पर स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया. उसी दिन मंत्री परिषद के एजेंडा के मद संख्या तीन में अंकित प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्यायिक पदाधिकारी सहित बिहार के पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी थी किंतु आदेश निर्गत नहीं किया गया. 2014 में पुन: याचिका दायर करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बेमन से ही कुछ कवायद की जो नाकाफी है. धरना पर सभापति योगनारायण यादव, संगठन सचिव सुभाष चंद्र यादव सहित अन्य पेंशनर मौजूद थे.