संपर्क यात्रा को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक
आलमनगर. आगामी 20 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को लेकर मध्य विद्यालय वैसी वासा के प्रांगण में आलमनगर पूर्वी पंचायत के पंचायत जदयू अध्यक्ष राज कुमार साह की अध्यक्षता जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन कर रहे अशोक साह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा किये […]
आलमनगर. आगामी 20 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को लेकर मध्य विद्यालय वैसी वासा के प्रांगण में आलमनगर पूर्वी पंचायत के पंचायत जदयू अध्यक्ष राज कुमार साह की अध्यक्षता जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन कर रहे अशोक साह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा किये जा रहे विकास की चर्चा अपने गांवों में करने की अपील की. जदयू पंचायत अध्यक्ष राज कुमार साह ने बिहार सरकार द्वारा लोगों के विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क एवं बिजली जैसे बुनियादी विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार सबके विकास के लिए तत्पर है. बैठक में कार्यकर्ताओं ने जले ट्रांसफारमर एवं निर्मित जलमीनार से अविलंब लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने की मांग की. वहीं क्षेत्र में किये गये विकास पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के दौरान विष्णुदेव मंडल, भोला मंडल, विनोदी मंडल, मणिकांत मंडल, चन्नु देव ऋषिदेव, रामपुकार ऋषिदेव, दिनेश ऋषिदेव, अवधेश कुमार, फुलचंद ऋषिदेव, पूनम देवी, रसिया देवी, रानी देवी, लावा देवी, सकुना देवी, बुचिया देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.