आपराधिक गतिविधियों पर सभी रखें नजर

कुमारखंड : पुलिस सदा लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. सही समय पर अगर सूचना मिले तो अपराध पर आसानी से काबू पाया जा सकता है. इसके लिए लोगों को आगे आना होगा. उक्त बातें बुधवार को कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में टेंगराहा ओपी का शुभारंभ करते हुए एसपी आनंद कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:19 AM
कुमारखंड : पुलिस सदा लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. सही समय पर अगर सूचना मिले तो अपराध पर आसानी से काबू पाया जा सकता है. इसके लिए लोगों को आगे आना होगा. उक्त बातें बुधवार को कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में टेंगराहा ओपी का शुभारंभ करते हुए एसपी आनंद कुमार सिंह ने कही.
उन्होंने कहा कि अपराधी इसी समाज की उपज है. लोग अगर अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और संदिग्ध स्थति पाये जाने पर पुलिस को फौरन इत्तला करें. पुलिस को सूचना देनेवाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. अगर वे आसपास की पुलिस को सूचना देना नहीं चाहते तो सीधे एसपी का नंबर 9431822997 पर डायल करें. आपकी सूचना किसी की जान बचा सकती है और किसी को भारी क्षति से भी बचा सकती है. इसलिए इसका महत्व समङों. एसपी ने समाज की एकजुटता को बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि टेंगराहा के विकास के लिए जो भी सहयोग हो उनकी ओर से पूरी मदद की जायेगी.
उपप्रमुख पार्वती देवी की ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के प्रयास से यहां ओपी की शुरुआत की गयी है. इससे अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी. मौके पर मुखिया तेतरी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सियाराम पासवान, कुमारखंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार, भतनी ओपी अध्यक्ष जटाशंकर खान, बुच्चो सरदार, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, कुसुमलाल सरदार, अशोक प्रसाद यादव, बहादुर सरदार एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version