मानदेय नहीं मिलने से परेशानी
उदाकिशुनगंज. ममता कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा मानदेय नहीं मिलने से तंगी व फटहाली के दौर से गुजरना पड़ रहा है. चौसा प्रखंड के बसैठा काली स्थान के ममता कार्यकर्ता कौशल्या कुमारी एवं खोपरिया टोला लौआ लगान की मीना कुमारी ने चौसा पीएचसी में अपनी दास्तां बयां करते हुए बताया कि सरकार हमलोगों से काम तो […]
उदाकिशुनगंज. ममता कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा मानदेय नहीं मिलने से तंगी व फटहाली के दौर से गुजरना पड़ रहा है. चौसा प्रखंड के बसैठा काली स्थान के ममता कार्यकर्ता कौशल्या कुमारी एवं खोपरिया टोला लौआ लगान की मीना कुमारी ने चौसा पीएचसी में अपनी दास्तां बयां करते हुए बताया कि सरकार हमलोगों से काम तो ले रही है, लेकिन मानदेय नहीं देती है. किसी भी गर्भवती महिला का प्रसव अस्पताल में होता है तो उसके एवज में मात्र एक सौ रुपये मिलता है. इस राशि में नौ ममता कार्यकर्ता का हिस्सा होता है, जिससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है. युवा मोरचा की बैठक आयोजितआलमनगर. प्रखंड भाजपा युवा मोरचा आलमनगर की बैठक भाजपा नेता अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू के आवास पर प्रखंड महामंत्री संतोष झा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर चंदन सिंह को भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी. बैठक में भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, वीर कुंवर दास, अभिमन्यु, कपिलदेव साह आदि उपस्थित थे. लकड़ी की हुई नीलामीउदाकिशुनगंज. मुख्यालय स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर में लाखों रुपये मूल्य के लकड़ी की नीलामी डीएमओ अभय कुमार ओझा द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि नीलामी खुला डाक पद्धति से की गयी. इस अवसर पर पर एसडीओ दीपक कुमार साहु भी उपस्थित थे.