चाक चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
उदाकिशुनगंज/पुरैनी. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. सुरक्षा की कमान डीआईजी नागेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी आनंद कुमार सिंह, एसडीओ दीपक कुमार साहु, डीसीएलआर रवींद्र कुमार, एसडीपीओ रहमत अली, सीआइडी से आईडी सिंह, सीओ श्यामानंद झा, बीडीओ सुजीत कुमार राउत संभाले हुए थे. थानाध्यक्ष उदाकिशुगंज आरसी उपाध्याय, पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील […]
उदाकिशुनगंज/पुरैनी. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. सुरक्षा की कमान डीआईजी नागेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी आनंद कुमार सिंह, एसडीओ दीपक कुमार साहु, डीसीएलआर रवींद्र कुमार, एसडीपीओ रहमत अली, सीआइडी से आईडी सिंह, सीओ श्यामानंद झा, बीडीओ सुजीत कुमार राउत संभाले हुए थे. थानाध्यक्ष उदाकिशुगंज आरसी उपाध्याय, पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बिहारीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार काफी चौकस थे. प्रशासन इतनी चौकस थी कि गम्हरिया के मो गाजो के पास से एक चाकू बरामद किया लेकिन उसे बाद में मुक्त कर दिया गया. पॉकेटमारों की रही चांदी पुरैनी. पूर्व मुख्यमंत्री के सभा में पॉकेटमार भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आए. सभा समाप्ति के बाद भीड़ में पॉकेटमार ने जातैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता का पर्स चुराने में सफल हो गया. सुरेन्द्र ने बताया कि पर्स में एक हजार नौ सौ रुपये, सेंट्रल बैंक मंजौरा द्वारा निर्गत एक एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस था.