22 को बिहार बंद सफल बनायें

आलमनगर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ आलमनगर प्रखंड की बैठक मध्य विद्यालय सोनामुखी में प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार राज्य अनुबंध मानदेय संयुक्त मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:02 PM

आलमनगर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ आलमनगर प्रखंड की बैठक मध्य विद्यालय सोनामुखी में प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार राज्य अनुबंध मानदेय संयुक्त मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर 22 दिसंबर को बिहार बंद को सफल बनाया जाय. शिक्षक संघ के राज्यव्यापी के आह्वान पर विधानसभा का घेराव किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए सभी शिक्षकों से पटना चलने का आह्वान किया. बैठक के दौरान विजय कुमार भगत, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, दिलीप कुमार, मिथिलेश, कृष्ण, रितेश सिंह, ज्योति कुमारी, गुडि़या कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थेमैट्रिक की जांच परीक्षा आयोजितफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – परीक्षा देते छात्रा. प्रतिनिधि, जीतापुरमुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय पड़वा नवटोल में 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक मैट्रिक की जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर प्रधानाध्यापक चतुरानंद सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 296 में से 210 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय तमौट परसा में 314 में 270 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रधानाध्यापक रण विजय कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया जा रहा है. मौके पर कुलदीप कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, नीतू कुमारी, गुंजन कुमारी, अरविंद कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version