एड्स से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित

फोटो – मधेपुरा 09प्रतिनिधि. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से एड्स से बचाव पर आधारित जागृति कला मसौढ़ी के द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नाटक में किसी तरह लोग अपना घर छोड़ कर बाहर कमाने के लिए जाते है और उधर से एड्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:02 PM

फोटो – मधेपुरा 09प्रतिनिधि. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से एड्स से बचाव पर आधारित जागृति कला मसौढ़ी के द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नाटक में किसी तरह लोग अपना घर छोड़ कर बाहर कमाने के लिए जाते है और उधर से एड्स लेकर आते है, एड्स कैसे होता, कैसे बचाव किया जा सकता है इस पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक कार्यक्रम दो घंटे तक चला. इसको देखने के लिए सैकड़ों लोगों एकत्रित हुए. नुक्कड़ नाटक बहुत ही आकर्षक था. नाटक का प्रशंसा करते हुए सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा राघवेंद्र प्रसाद कर्ण ने कहा कि दो घंटे का यह कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक रहा. कलाकार के रूप में कमलेश ओझा, ललन यादव, पप्पू चौधरी, राजेश चौधरी, अशोक यादव, सुबोध देहाती, नूतन सिंह अन्य कलाकारों ने एड्स से बचाव के विभिन्न तरह का नाट्क प्रस्तुत किये.

Next Article

Exit mobile version