इंटरमीडिएट परीक्षा के 24 परीक्षार्थी हुये निष्कासित, 13 शिक्षकों पर कार्रवाई
इंटरमीडिएट परीक्षा के 24 परीक्षार्थी हुये निष्कासित, 13 शिक्षकों पर कार्रवाई
प्रतिनिधि, मधेपुरा
इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार से शुरू हो गयी. परीक्षा के पहले ही दिन 24 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की जांच के बाद ही परीक्षा हॉल तक जाने दिया जा रहा था. प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से शुरू हुई और दोपहर 12:45 तक चली. पहली पाली में विज्ञान संकाय के बायोलॉजी व कला संकाय के दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू हुई और शाम 05:15 बजे तक चली. इसमें कला व वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा भवन को हर ओर से कैमरे से लैस किया गया है. प्रवेश द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.डीएम-एसपी ने दो केंद्रों से 24 परीक्षार्थियों को किया निष्कासितजिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही, अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला, राजकीय केशव कन्या उच्च विद्यालय व रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा का निरीक्षण किया. इस दौरान आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही से 15 व अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला से नौ कुल 24 परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पाये गये, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
13 शिक्षकों पर की जायेगी निलंबन की कार्रवाईपरीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में 13 शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है. इन सभी शिक्षकों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आधार पर परीक्षा केंद्र अनुग्रह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखासन चकला से आठ व आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही मधेपुरा में से पांच यानी 13 शिक्षकों को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की सुसंगत धारा के अंतर्गत निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.16 छात्र व अभिभावकों पर कार्रवाईबिहारीगंज थाना मे इंटरमीडिएट के परीक्षा में 12 छात्र व अभिभावकों को पकडा गया है, जो उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जुर्माना का चलान कटा कर छोडा गया. वहीं ग्वालपाड़ा प्रखंड में परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षा नियम का उल्लंघन करने के आरोप में पहले दिन ही चार लोगों को हिरासत में लिया गया तथा निर्धारित जुर्माना जमा करने के बाद हुए मुक्त किया गया.
37 अभिभावक गिरफ्तार, चार परीक्षार्थी निष्कासित
उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी 21 केंद्रों पर शनिवार को पहले दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई. प्रशासन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर से 37 अभिभावकों को गिरफ्तार किया है. वहीं अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर से कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थियों को निष्कासित किया. वहीं एसडीएम एसजेड हसन व एसडीपीओ अविनाश कुमार केंद्रों का जायजा लिया..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है