दिल का मामला निकला अपहरण का मामला
फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – कुछ इस हाल में मिले लड़का व लड़की. – पुलिस के द्वारा अपहृत छात्रा को शादीशुदा हालत में पाया-आरोपी देवा शर्मा ने खुशबू के साथ की चौथा शादी – पहली पत्नी की हो गयी थी मौत- देवा को एक पुत्र भी हैप्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपरा) थाना अंतर्गत विद्यालय पढ़ने जा रही […]
फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – कुछ इस हाल में मिले लड़का व लड़की. – पुलिस के द्वारा अपहृत छात्रा को शादीशुदा हालत में पाया-आरोपी देवा शर्मा ने खुशबू के साथ की चौथा शादी – पहली पत्नी की हो गयी थी मौत- देवा को एक पुत्र भी हैप्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपरा) थाना अंतर्गत विद्यालय पढ़ने जा रही लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहृत व अपहरणकर्ता को खोज लिया है. चकला बसनवाड़ा निवासी उपेंद्र पासवान की पुत्री खुशबू कुमारी ने थाना में बतायी कि वे विद्यालय जाने के क्रम में नहीं वो अपने घर से अपहरणकर्ता देवा शर्मा के साथ खुद गयी थी. दोनों ने शादी कर ली है और अब साथ ही रहना चाहते हैं. वहीं देवा शर्मा तीन शादी पहले कर चुका है व चौथा शादी खुशबू के साथ उसनेकिया है. देवा ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गयी एवं दो पत्नी अभी है एवं एक लड़का भी है. ज्ञात हो कि खुशबू के पिता ने आलमनगर थाना में स्कूल जाते वक्त पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था. पुलिस द्वारा देवा शर्मा एवं सुरेश सिंह को अभियुक्त बनाया गया था. इस बाबत पुलिस द्वारा छापेमारी कर अपहृत को बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि अपहृत खुशबू को 164 के तहत कलमबंद के लिए न्यायालय ले जाया जा रहा है.