विभिन्न परीक्षा में उत्तीर्ण होमगार्ड अभ्यर्थियों का आमरण अनशन
फोटो- मधेपुरा 09कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा. विभिन्न परीक्षा में उत्तीर्ण होमगार्ड अभ्यर्थियों ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कला भवन गेट के समीप अनिश्चित कालीन आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन पर बैठ गये हैं. इसकी अध्यक्षता अशोक कामती कर रहे हैं. इस दौरान होमगार्ड अभ्यर्थियों ने कहा कि विज्ञापन संख्या 01/2006 को निकाले गये विज्ञापन अंतर्गत […]
फोटो- मधेपुरा 09कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा. विभिन्न परीक्षा में उत्तीर्ण होमगार्ड अभ्यर्थियों ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कला भवन गेट के समीप अनिश्चित कालीन आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन पर बैठ गये हैं. इसकी अध्यक्षता अशोक कामती कर रहे हैं. इस दौरान होमगार्ड अभ्यर्थियों ने कहा कि विज्ञापन संख्या 01/2006 को निकाले गये विज्ञापन अंतर्गत 2008 में दौड़ और मेडिकल जांच में सफल हुए थे. लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा नियुक्ति नहीं की जा रही है. मौके पर पंकज कुमार, अशोक, सुमन, सुधीर, शशि कुमार, सतीश , राजीव कुमार जोशी, बालकृष्ण कुमार, खोखो सिंह, नीतीश कुमार, जवाहर कुमार, रोशन कुमार राज कुमार, राजीव कुमार, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे.