डॉ पप्पू को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित
मधेपुरा:मधेपुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आरके पप्पू को परिवार नियोजन टीकाकरण के क्षेत्र में पूरे बिहार में अव्वल आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसवाइ नायक ने सिल्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. पिछले रविवार को पटना में एक विशेष समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ पप्पू को सम्मानित करते हुए इनके […]
मधेपुरा:मधेपुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आरके पप्पू को परिवार नियोजन टीकाकरण के क्षेत्र में पूरे बिहार में अव्वल आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसवाइ नायक ने सिल्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. पिछले रविवार को पटना में एक विशेष समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ पप्पू को सम्मानित करते हुए इनके कार्य की सराहना की.
ज्ञात हो कि भारत सरकार ने परिवार नियोजन के प्रति आम अवाम में जागरूकता लाने और टीका करण करने के लिए उज्जवल प्रोजेक्ट को जिम्मेदारी दी है. उज्जवल प्रोजेक्ट ने कोसी प्रमंडल में डॉ आरके पप्पू को इस काम के लिए अधिकृत किया है. ज्ञात हो कि उज्जवल प्रोजेक्ट एक अंतराष्ट्रीय संस्था है.
जो इंगलैंड और अमेरिका जैसे देशों में भी जागरूकता का कार्य करत है. डॉ आरके पप्पू ने मात्र छह माह के अंदर आठ हजार महिलाओं का टीकाकरण कर उपलब्धि हासिल किया है. सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ उज्जवल प्रोजेक्ट के डॉ अल्का पांडेय, रंजन पांडा आदि उपस्थित थे. मधेपुरा में चिकित्सक ने बताया कि इस टीकाकरण का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. जो महिला ऑपरेशन या बंध्याकरण नहीं करवाना चाहती है. वह इस टीकाकरण के बाद छह माह तक गर्भ धारण करने से बच सकती है. वहीं चिकित्सक के सम्मानित होने पर जिले के चिकित्सकों में खुशी का माहौल बना हुआ है. आइएमए अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, डॉ एसएन यादव, डॉ डीके सिंह, डॉ वरुण कुमार, डॉ शसीम भारती आदि ने डॉ आरके पप्पू को बधाई दी है.