मुख्यमंत्री साइकिल एवं पोशाक राशि वितरित.
आलमनगर: प्रखंड मुख्यालय स्थित विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय आलमनगर में मुख्यमंत्री साइकिल योजना, छात्रवृत्ति,पोशाक व प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. वितरण का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह उर्फ नुनू बाबू ने छात्राओं को राशि देकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि छात्रा में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ी […]
आलमनगर: प्रखंड मुख्यालय स्थित विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय आलमनगर में मुख्यमंत्री साइकिल योजना, छात्रवृत्ति,पोशाक व प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया.
वितरण का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह उर्फ नुनू बाबू ने छात्राओं को राशि देकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि छात्रा में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ी है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सियाराम साह ने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत नवम् वर्ग की 333 छात्राओं के बीच 25 सौ रुपया की दर से राशि दिया जा रहा है.
वहीं नवम् व दशम की 676 छात्राओं के बीच एक हजार की दर से पोशाक राशि व 594 छात्राओं के बीच 1800 रुपये की दर से राशि दिया जा रहा है. साथ ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 15 छात्राओं को दस हजार रुपये का चेक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. इस दौरान जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव, शिक्षक अंजली बनर्जी, श्यामल चौधरी, विभा कर झा, प्रवीण कुमार राम, नीलेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.