कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला 26 एवं 27 को
मधेपुरा: 26 एवं 27 दिसंबर 2014 को कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का बीएनमंडल स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इसमें जिला कृषक अनुदानित दर पर छोटे से छोटे तथा बड़े-बड़े यंत्र का क्रय करेंगे. अनुदान राशि 10 हजार से अधिक का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑन लाइन करने हेतु भूस्वामित्व प्रमाण पत्र की आवश्यकता […]
मधेपुरा: 26 एवं 27 दिसंबर 2014 को कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का बीएनमंडल स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इसमें जिला कृषक अनुदानित दर पर छोटे से छोटे तथा बड़े-बड़े यंत्र का क्रय करेंगे.
अनुदान राशि 10 हजार से अधिक का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑन लाइन करने हेतु भूस्वामित्व प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. अनुदान का लाभ लेने हेतु मेला से पहले कृषकों को सभी आवश्यक कागज के साथ आवेदन ऑन लाइन करना होगा.
आवेदन ऑन लाइन करने वाले कृषकों को मेला से पहले 10 हजार से अधिक अनुदान हेतु कृषि यंत्र के क्रय करके हेतु स्वीकृत पत्र जिला कृषि कार्यालय से दी जायेगी तथा 10 हजार से नीचे का क्रय संबंधित प्रपत्र संबंधित प्रखंडों से उपलब्ध की जा सकती है. इस मेला में कृषि यंत्र के अलावा किसानों को सीधे अनुदानित दर पर जिंक, बोरोन, सल्फर, कीटनाशक,दवा आदि वितरण किया जायेगा.इस आशय की जानकारी जिला कृषि समन्वयक मिथिलेश कुमार क्रांति दी.