फुलौत में आमसभा आयोजित

फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – आम सभा में उपस्थित अधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, फुलौतचौसा प्रखंड के फुलौत के आदर्श संकुल विद्यालय फुलौत परिसर में फुलौत पूर्वी के मुखिया अंजु देवी के नेतृत्व में आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 24.12.2014 के आइपीसीइ के अंतर्गत हमारा गांव, हमारी योजना के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – आम सभा में उपस्थित अधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, फुलौतचौसा प्रखंड के फुलौत के आदर्श संकुल विद्यालय फुलौत परिसर में फुलौत पूर्वी के मुखिया अंजु देवी के नेतृत्व में आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 24.12.2014 के आइपीसीइ के अंतर्गत हमारा गांव, हमारी योजना के तहत पंचवर्षीय माध्यमिक योजना का चयन किया गया. वहीं प्रथम वित्त वर्ष 2014-15 के लिए सर्वोत्तम प्राथमिकता के आधार पर कुल 11 वार्ड के लिए 11 मध्य पूर्ण योजनाएं की गयी. जो सर्वसम्मति से पारित हुई. सभा में उपस्थित सीओ मो सहदुल हक, सहायक मो केसर आलम, विकास मित्र सुधा कुमारी, पंसस जुबैर अंसारी, सभी वार्ड सदस्य समेत ज्ञान चंद्र मंडल, विनोद यादव, ओमप्रकाश शर्मा, प्रो अर्जुन यादव, अखिलेश यादव उपस्थित थे. वहीं फुलौत पश्चिमी में सामुदायिक विकास भवन पासवान टोला में भी आमसभा का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version