हर हाल में आज सुबह से हो धान की खरीदगी : डीएम

फोटो – मधेपुरा 06,07कैप्शन – जांच करते डीएम प्रतिनिधि, पुरैनीनिर्धारित तिथि के अनुसार जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड के कुरसंडी पंचायत के धान अधिप्राप्ति केंद्र पर पहुंचे और वहां धान की क्रय नहीं होते देख बीएसएफसी एसक्यूटिव असिस्टेंट चंदन कुमार व वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार को जम कर फटकार लगाई और अविलंब धान क्रय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

फोटो – मधेपुरा 06,07कैप्शन – जांच करते डीएम प्रतिनिधि, पुरैनीनिर्धारित तिथि के अनुसार जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड के कुरसंडी पंचायत के धान अधिप्राप्ति केंद्र पर पहुंचे और वहां धान की क्रय नहीं होते देख बीएसएफसी एसक्यूटिव असिस्टेंट चंदन कुमार व वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार को जम कर फटकार लगाई और अविलंब धान क्रय की शुरू करने को कहा. मौके पर उपस्थित गोदाम मालिक सह डीलर अमरेंद्र राय को गोदाम में नमी कम करने के लिए गोदाम में कुछ पुआल बिछाने एवं खराब पड़े नमी मशीन को अविलंब ठीक कराने का निर्देश वरीय उपसमाहर्ता को दिया. इसी दौरान बगल से एक ऑटो पर लोड दर्जनों बोरा धान लेकर एक व्यापारी मिथिलेश दास बाजार जा रहे थे. जिसे डीएम मीणा ने रोक कर पूछताछ की और उक्त व्यापारी से धान अधि प्राप्ति केंद्र में ही बेचने का आग्रह किया. डीएम मीणा जब उससे पूछा कि धान क्र य केंद्र पर बाजार मूल्य से अधिक कीमत मिलती है तो फिर बाजार में कम मूल्य पर बेचने का क्या औचित्य है. इस पर व्यापारी दास ने कहा कि एक तो सरकारी धान अधि प्राप्ति केंद्र पर खरीदारी की शुरुआत भी नहीं की गयी है. वही राशि के लिए महीनों बैंक का चक्कर काटना पड़ता है. डीएम ने इस पर आग्रह किया कि आपलोग धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही धान दें और राशि आपको 48 घंटे के अंदर ही मिलेगी. इसके अलावा साथ चल रहे बीएसएफसी के एसक्यूटिव असिसटेंट एवं वरीय उपसमाहर्ता को कड़े शब्दों में नसीहत देते हुए कहा कि बंद पड़े धान अधि प्राप्ति केंद्र में अगले सुबह से धान की खरीदारी हर हाल में होनी चाहिए. मौके पर बीडीओ राजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष मो नसीर सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version