रिटायर्ड डीएसपी श्यामचंद्र झा पर होगी कार्रवाई
वर्ष 2008 में उदाकिशुनगंज में थे पदस्थापित दो मामलों का चार्ज अब तक नहीं दिये जाने पर हो रही कार्रवाईप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) छह वर्ष पूर्व अवकाश ग्रहण करनेवाले उदाकिशुनगंज के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्यामचंद्र झा के विरुद्ध विभाग कार्रवाई करेगा़ पुलिस सूत्र के मुताबिक झा ने उदाकिशुनगंज थाना से संबंधित दो कांडों का चार्ज अब […]
वर्ष 2008 में उदाकिशुनगंज में थे पदस्थापित दो मामलों का चार्ज अब तक नहीं दिये जाने पर हो रही कार्रवाईप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) छह वर्ष पूर्व अवकाश ग्रहण करनेवाले उदाकिशुनगंज के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्यामचंद्र झा के विरुद्ध विभाग कार्रवाई करेगा़ पुलिस सूत्र के मुताबिक झा ने उदाकिशुनगंज थाना से संबंधित दो कांडों का चार्ज अब तक डीएसपी को नहीं दिया है़ तब से लेकर विभाग रिटायर्ड डीएसपी से लगातार पत्राचार करते रहे हैं, लेकिन श्यामचंद्र झा ने न तो पत्रों का जवाब दिया है और न प्रभार देने पहुंचे़ ऐसे में झा के विरुद्ध विभाग अब कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है़ उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ जानकारी के मुताबिक पूर्व डीएसपी ने उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या 81/91 व कांड संख्या 37/2007 से संबंधित केस का चार्ज नहीं दिया है़ मालूम हो कि श्याम चंद्र झा 31 मार्च 2008 को ही अवकाश ग्रहण कर चुके है़ं कार्रवाई होने की पुष्टि थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय ने की है़