मधेपुरा ने सहरसा को हरा जीता खिताब
फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – ट्रॉफी दिखाते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, घैलाढ़ (मधेपुरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय के मैदान में डीसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल खेला गया. मैच एमडीसीसी क्रिकेट क्लब मधेपुरा बनाम बीसीसी क्रिकेट क्लब सौरबाजार सहरसा के बीच खेला गया, जिसमें सहरसा ने टॉस जीत कर पहले […]
फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – ट्रॉफी दिखाते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, घैलाढ़ (मधेपुरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय के मैदान में डीसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल खेला गया. मैच एमडीसीसी क्रिकेट क्लब मधेपुरा बनाम बीसीसी क्रिकेट क्लब सौरबाजार सहरसा के बीच खेला गया, जिसमें सहरसा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. मधेपुरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खो कर 193 रन बनाये. वहीं लक्ष्य के पीछा करने उतरी सहरसा की टीम ने निर्धारित ओवर में चार विकेट खो कर मात्र 179 रन ही बना पायी. इस तरह मधेपुरा ने मैच को को अपने नाम कर लिया. वहीं मैन ऑफ द मैंच का पुरस्कार रोश कुमार को दिया गया. चैलेंचर टॉफी टी-20 मैच के उपविजेता सौरबाजार के सुरेंद्र कुमार को मैन ऑफ द सीरीज प्रदान किया गया. विजेता टीम को मुखिया जय कृष्ण पासवान ने ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार के द्वारा ट्रॉफी कप प्रदान दिया गया. मैच में एंपायर की भूमिका रमेश राजा, राकेश खत्री एवं पंकज धखानी, जबकि उद्घोषक जेपी दास एवं गौपाल कुमार ने निभायी.