धर्मांतरण को लेकर भाजपा तेवर सख्त

प्रतिनिधि, मधेपुरापहले जिले के उदकिशुगनंज, कुरसंडी और अब मुरलीगंज के खुसरूपट्टी में 60 हिंदू परिवारों का ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरित किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने रविवार को एक बैठक की. बैठक के बारे में भाजपा के जिला महामंत्री सह प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी की. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:03 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरापहले जिले के उदकिशुगनंज, कुरसंडी और अब मुरलीगंज के खुसरूपट्टी में 60 हिंदू परिवारों का ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरित किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने रविवार को एक बैठक की. बैठक के बारे में भाजपा के जिला महामंत्री सह प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी की. उन्होंने कहा कि बैठक में जिले में ईसाईयत के तेजी से पांव पसारने पर चर्चा की गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसा तो कोसी क्षेत्र में ब्रिटिश काल में भी नहीं हुआ था. उड़ीसा, पं बंगाल और केरल से मिशनरीज यहां आकर महीनों रह रहे हैं. प्रलोभन देकर या माइंडवाश कर अपने धर्म का विस्तार कर रहे हैं. जब बाहरी लोगों को अपने यहां आश्रय देने या मकान किराया देने के साथ ही इसकी सूचना संबंधित थाना में देना अनिवार्य है तो ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा. कहीं इस धर्मांतरण के पीछे कोई ताकत तो काम नहीं कर रही. कहीं ऐसा न हो कि एक -दो दशक आते-आते कोसी इलाके में हिंदू अल्पसंख्यक बन जायें. यदि समय रहते प्रशासन कोई ठोस और त्वरित कार्रवाई नहीं करता है तो भाजपा द्वारा व्यापक जन आंदोलन चलाया जायेगा. कांग्रेस और अन्य दल इस मुद्दे पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं. ऊपर से स्थानीय सांसद द्वारा धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाला बयान जारी किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि कुछ माह पूर्व स्थानीय सांसद की जीवनी पर तथाकथित फिल्म बनाने पहंुचे यूरोपियन मूल की महिला और पुरुष क्षेत्र में ईसाईयत के प्रचार के लिए ही पहंुचे थे. और सांसद से संरक्षण पाने के लिए कोई सौदा तो नहीं किया गया. इस मामले की तह में भाजपा जायेगी. बैठक में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version