धान क्रय केंद्र पर पहुंची जिला प्रशासन टीम
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड में धान क्रय केंद्र पर किसानों व पैक्सों का धान नहीं लिये जाने शिकायत पर भी जिला प्रशासन की टीम जांच के लिए सोमवार को देर शाम घैलाढ़ पहुंची. डीएम गोपाल मीणा के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार एवं बीसीओ कमरेश कुमार ने धान क्रय केंद्रों […]
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड में धान क्रय केंद्र पर किसानों व पैक्सों का धान नहीं लिये जाने शिकायत पर भी जिला प्रशासन की टीम जांच के लिए सोमवार को देर शाम घैलाढ़ पहुंची. डीएम गोपाल मीणा के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार एवं बीसीओ कमरेश कुमार ने धान क्रय केंद्रों के किसानों के धान एवं कागजातों की जांच की. किसानों द्वारा डीएम से दूरभाष पर सूचना दी गयी थी कि बीएओ द्वारा हमलोगों का धान क्रय नहीं किया जा रहा है. वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार ने क्रय केंद्र पर लिये गये किसानों के धान के साथ कागजात देखा तो एक किसान छोड़ किसी के पास क्रय केंद्र पर धान देने के लिए कागजात नहीं था. उन्होंने बीएओ जयजंत रजक को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का धान पैक्स के माध्यम से या सीधे किसान से भी धान खरीद सकते है, जिसमें किसान के बैंक का पासबुक, जमीन का लगान रसीद, केस मेमो, पहचान पत्र का छाया प्रति एवं जमीन का एलपीसी लेकर ही धान खरीदें. वरीय उप समाहर्ता शिव कुमार ने बताया कि किसान एवं पैक्स बिना कागजात के ही धान बेचना चाहते हैं. क्रय केंद्र पर धान से पहले सभी कागजात देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र पर प्रति क्विंटल 1360 रुपये तथा 10 रुपये बोरा का अलग से किसानों के खाते में दो दिन के अंदर बैंक के माध्यम से भेज दिया जायेगा. मौके पर बीडीओ आशा कुमारी व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.