profilePicture

निजी शिक्षण संस्थान, आज सरकारी संस्थानों से बेहतर

फोटो- मधेपुरा 15,16,17कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल नगर भवन में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति सह पूर्व सांसद डा रमेंद्र कुमार यादव रवि सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 PM

फोटो- मधेपुरा 15,16,17कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल नगर भवन में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति सह पूर्व सांसद डा रमेंद्र कुमार यादव रवि सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर संस्थापक कुलपति ने कहा कि वर्तमान समय में अनगिनत शिक्षण संस्थान खुले हुए है. लेकिन निजी शिक्षण संस्थानों में लोगों के द्वारा अधिक फीस देकर बच्चों को भेजना यह दर्शाता है कि निजी संस्थान आज सरकारी संस्थानों से बेहतर है. इसका मूल कारण सरकार की ढुल मूल शिक्षा नीति का होना है. नीति गुणवत्ता युक्त शिक्षा में निजी विद्यालयों का योगदान विषय पर वक्ताओं ने कहा कि प्राइवेट शिक्षण संस्थान बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए कार्य करती है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूम में मौजूद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों पर सरकार का यह आरोप निराधार है कि यह लोगों का आर्थिक रूप से शोषन कर रही है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को आपसी एकता का परिचय शक्ति के साथ देना होगा, ताकि संगठन को मजबूती मिल सके. जिससे आसमाजिक तत्वों के द्वारा संगठन को तोड़ने की कोशिश कभी सफल नहीं हो सके. इस दौरान विशिष्ट अतिथि शिव शंकर राय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा, आइएमए अध्यक्ष डा अरूण कुमार मंडल, पूर्व कुलानुशास डा शिवनारायण यादव, डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, डा विनय कुमार, चौधरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, मानव सिंह, संजीव मिश्र, सुशील झा, वंदना घोष सहित अन्य ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version