आलमनगर. सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र में किसानों से धान अधिप्राप्ति नहीं किये जाने से किसान जहां धान को औने पौने दाम पर बेचने को विवश हैं.
किसान सह आलमनगर दक्षिणी के पैक्स अध्यक्ष चंदन चौधरी ने बताया कि पैक्सों के माध्यम से किसानों से धान अधिप्राप्ति की तिथि दिन-प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा बढ़ायी जा रही है. वहीं आत्मा अध्यक्ष राजेश्वर राय ने कहा कि प्रखंड में अविलंब धान अधिप्राप्ति शुरू किया जाय ताकि किसानों को लाभ मिल सकें.