जन धन योजना के तहत खोला जा रहा खाता
मधेपुरा. सदर प्रखंड के भदौल ग्राम में सेंट्रल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र में जन धन योजना के तहत लोगों का खाता खोला जा रहा है. वहीं क्षेत्र भदौल, बुधमा, लख राज सहित विभिन्न गांवों के लाभुकों का बैंक कर्मी के द्वारा खोलने के लिए आवेदन लिया गया. मौके पर उप शाखा प्रबंधक पीके वर्मा […]
मधेपुरा. सदर प्रखंड के भदौल ग्राम में सेंट्रल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र में जन धन योजना के तहत लोगों का खाता खोला जा रहा है.
वहीं क्षेत्र भदौल, बुधमा, लख राज सहित विभिन्न गांवों के लाभुकों का बैंक कर्मी के द्वारा खोलने के लिए आवेदन लिया गया. मौके पर उप शाखा प्रबंधक पीके वर्मा द्वारा रूपी कार्ड पासबुक का वितरण किया गया.