उदाकिशुनगंज. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार ने कहा कि डीइओ तीन माह से अक्सर मुख्यालय से बाहर रहने के कारण शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पंसस कुमार ने कहा कि विगत अक्तूबर माह से बीइओ मोहन शर्मा मुख्यालय से बाहर रह कर चंद शिक्षकों के कार्यों का निष्पादन करते आ रहे है.
लेकिन बीआरसी में नहीं बैठते है. यहां तक की नियुक्त बीआरपी से कार्यों के निष्पादन कराये जाने के बजाय अपने चहेते शिक्षकों से काम ले रहें है. जिसका प्रमाण है कि बीइओ द्वारा पदाधिकारी या शिक्षकों को किये गये पत्राचार का प्रति देखा जाय तो स्पष्ट हो जायेगा कि किसी भी बीआरपी का लिखावट नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी इसकी जांच करायें तो बीआरसी में व्याप्त अव्यवस्था स्पष्ट हो जायेगी.