नये साल में बदलेंगे हम, बदलेगा शहर: मुख्य पार्षद
फोटो- मधेपुरा 18कैप्शन- गुब्बारा उड़ा कर शहरवासियों को सेलिबे्रट करते मुख्य पार्षद – गुब्बारा उड़ा कर मुख्य पार्षद ने नगरवासियों को किया सेलिब्रेट प्रतिनिधिमधेपुरा. नये साल को सेलिब्रेट करने का लोगों में जज्बा वही है, लेकिन नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने नये अंदाज में शहरवासियों को सेलिब्रेट किया. शहर के पूर्णिया गोला चौक पर […]
फोटो- मधेपुरा 18कैप्शन- गुब्बारा उड़ा कर शहरवासियों को सेलिबे्रट करते मुख्य पार्षद – गुब्बारा उड़ा कर मुख्य पार्षद ने नगरवासियों को किया सेलिब्रेट प्रतिनिधिमधेपुरा. नये साल को सेलिब्रेट करने का लोगों में जज्बा वही है, लेकिन नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने नये अंदाज में शहरवासियों को सेलिब्रेट किया. शहर के पूर्णिया गोला चौक पर गुरूवार को मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने गुब्बारा उड़ा कर नगरवासियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू के अलावा वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मुकेश कुमार मुकेश, रवि शंकर यादव, मुकेश कुमार मुन्ना, दुखा महतो, इशरार अहमद, ओम श्री वास्तव, सपा नेता इश्तीयाक आलम, राजेश कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार राजा कुमार एवं डब्लू कुमार सहित अन्य ने नगर परिषद की जनता को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्य पार्षद डा विशाल ने कहा कि वे इश्वर से कामना करते है कि नगर परिषद की जनता की सुख समृद्धि व अमन चैन हमेशा बनी रही. उन्होंने कहा कि नये साल में अगर हम बदलेंगे हम तो शहर भी बदल जायेगा. नये साल के सेलीबे्रशन के मौके पर मुख्य पार्षद ने शहरवासियों से नगर परिषद को स्वच्छ व सुंदर बनाने का आहृवान किया. उन्होंने नगरवासियों से कहा कि कुछ छोटी-छोटी आशाओं से ही शहर में खुशियां आयेगी और निराशा के कोहरे को चीर कर नये उम्मीद की धूप खिलेगी.