नव वर्ष मना कर लौट रहा युवक ऑटो से गिरा, गंभीर
फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- सदर अस्पताल में इलाजरत युवक सदानंद साहप्रतिनिधि.मधेपुरा.नव वर्ष 2015 का जश्न शहर के गुलजार बाग वार्ड नंबर 20 के सदानंद साह के लिए घातक सिद्ध हुआ, जब वह सहरसा मत्स्यगंधा से लौट रहे थे तो वे चलती ऑटो से गिर गये. ऑटो से गिरने पर सदानंद गंभीर रूप से घायल हो गया. […]
फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- सदर अस्पताल में इलाजरत युवक सदानंद साहप्रतिनिधि.मधेपुरा.नव वर्ष 2015 का जश्न शहर के गुलजार बाग वार्ड नंबर 20 के सदानंद साह के लिए घातक सिद्ध हुआ, जब वह सहरसा मत्स्यगंधा से लौट रहे थे तो वे चलती ऑटो से गिर गये. ऑटो से गिरने पर सदानंद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलजार बाग वार्ड नंबर 20 निवासी सदानंद साह नव वर्ष मनाने सपरिवार मत्स्यगंधा झील घूमने गये थे. मत्स्यगंधा से घुम कर ऑटो से वे शाम में लौट रहे थे. इस दौरान न्यू बाईपास में भीरखी के समीप सदानंद चलती ऑटो से गिर गये. ऑटो पर सवार परिवार वालों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया. लेकिन सर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. मौके पर डॉक्टरों ने बताया कि घायल के सर में गंभीर चोटें आयी है. जिसके कारण दस्त के साथ-साथ कान से खून भी निकल रहा था. बताया जाता है कि सदानंद साह शहर के पुरानी कचहरी स्थिति डाक बंगला रोड में चाय की दुकान चलाता है.