बीइओ व प्रभारी के बीच आरोप-प्रत्यारोप चला
घैलाढ़: प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में मध्याह्न् भोजन अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आशा कुमारी ने की़ मौके पर बीडीओ आशा कुमारी ने कहा कि प्रखंड में चल रहे मध्याह्न् भोजन की स्थिति सभी स्कूलों में बहुत ही खराब है़. हाल ही में एनपीएस चिकनोटवा यादव विद्यालय एमडीएम […]
घैलाढ़: प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में मध्याह्न् भोजन अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आशा कुमारी ने की़ मौके पर बीडीओ आशा कुमारी ने कहा कि प्रखंड में चल रहे मध्याह्न् भोजन की स्थिति सभी स्कूलों में बहुत ही खराब है़. हाल ही में एनपीएस चिकनोटवा यादव विद्यालय एमडीएम में भारी पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी थी़ बैठक में बीइओ उमेश तिवारी ने कहा कि जब हम जांच करने विद्यालय जाते हैं तो ज्यादातर एचएम चावल व राशि नहीं रहने की बात करते हैं.
मुङो आज तक एक भी रिपोर्ट विद्यालय का नहीं मिला है कि किस-किस विद्यालय में कितना चावल व कितनी राशि दी जाती है़ एमडीएम प्रभारी अजय कुमार द्वारा रिपोर्ट गुप्त रख कर मुङो रिपोर्ट नहीं दिया जाता है़ वहीं एचएम प्रभारी अजय कुमार ने बीइओ उमेश पर ग्रसित होकर बात करने की बात कहीं़ बैठक में बीइओ व एमडीएम प्रभारी के द्वारा एक दूसरे पर आरोप का सिलसिला जारी देखा गया़ बीच-बीच में बीडीओ व सीओ द्वारा एमडीएम प्रभारी से मध्याह्न् भोजन की हरेक जानकारी लेते हुए देखा गया़ बीडीओ आशा कुमारी ने एमडीएम प्रभारी से दिसंबर में किसी एक विद्यालय की जांच रिपोर्ट मांगा तो एमडीएम प्रभारी द्वारा इस माह में एक भी जांच नहीं करने की बात कहीं.
नवंबर माह में मात्र एक विद्यालय की जांच करने बात कहीं़ साथ ही बीडीओ अशा कुमारी ने एमडीएम प्रभारी को निर्देष देते हुए कहीं की उपस्थिति पंजी बीइओ कार्यालय में बनावें और अपना विद्यालय की जांच रिपोर्ट सप्ताह में दिखाने की बात कहीं.
अनुश्रवण समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया कि आज तक एक भी विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं होती है जिसका एक ही कारण है कि विद्यालय के एचएम और एमडीएम प्रभारी द्वारा मिली भगत का खानापूर्ति कर लिया जाता है़ शुरू से अंत तक बैठक में माध्यान भोजन की अनियमितता को लेकर आरोप प्रत्यारोप चलता रहा़ मौके पर बीडीओ आषा कुमारी, सीओ नरोम पांडेय, बीइओ उमेष तिवारी, एमडीएम अजय कुमार, मुखिया अषोक कुमार, जय कृष्ण पासवान, कमलेष यादव, भूपेंद्र कामती, अंजू देवी, एचएम अनील कुमार, मिथिलेश कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थ़े.