profilePicture

आलमनगर में मुखिया के घर हमला, रंगदारी मांगी

आलमनगर. शुक्रवार देर रात आलमनगर उत्तरी मुखिया रंजना देवी के घर हथियार बंद अपराधियों ने घर का गेट तोड़ कर मारपीट कर रुपया छीन लिया व रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. मुखिया के पति विनोद कुमार कुंवर के आवेदन पर आलमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:03 PM

आलमनगर. शुक्रवार देर रात आलमनगर उत्तरी मुखिया रंजना देवी के घर हथियार बंद अपराधियों ने घर का गेट तोड़ कर मारपीट कर रुपया छीन लिया व रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. मुखिया के पति विनोद कुमार कुंवर के आवेदन पर आलमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं मुखिया ने पदाधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है.

आवेदन के अनुसार मुखिया पति विनोद कुमार कुंवर ने बताया है कि लगभग आठ बजे रात्रि में लदमा निवासी रंधीर चौधरी व राजीव चौधरी पिस्टल लेकर घर का दरवाजा तोड़ कर उनके आंगन में घुस गये. अपराधी उनकी पत्नी व वर्तमान आलमनगर उत्तरी मुखिया रंजन देवी से रंगदारी मांगने लगे.

दोनों ने नव वर्ष के लिए 50 हजार रुपये देने की बात कही अन्यथा पति-पत्नी को गोली मार देने की धमकी दी. विनोद कमरे से निकल अपनी पत्नी को बचाने गये उनलोगों ने दोनों के साथ मारपीट की और उनकी जेब में रखा 25 हजार रुपया निकाल लिया. शोर मचाने पर पिस्टल से वार कर भाग निकले. मुखिया रंजन देवी ने बताया कि रात में मोबाइल से सूचना देने पर पुलिस पहुंची तब जान में जान आयी. मुखिया ने वरीय पदाधिकारी से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. वहीं थानाध्यक्ष आलमनगर राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मुखिया पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version