राशि का उपयोग पोशाक के लिए ही करें
कुमारखंड:प्रखंड अंतर्गगत रहटा पंचायत के उक्रमित उच्च विद्यालय रहटा में छात्रों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह के द्वारा वितरित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी ने अभिभावकों से कहा कि इस राशि का उपयोग केवल पोशाक बनाने में ही करें. उन्होंने बताया कि वर्ग एक व दो के […]
कुमारखंड:प्रखंड अंतर्गगत रहटा पंचायत के उक्रमित उच्च विद्यालय रहटा में छात्रों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह के द्वारा वितरित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी ने अभिभावकों से कहा कि इस राशि का उपयोग केवल पोशाक बनाने में ही करें.
उन्होंने बताया कि वर्ग एक व दो के छात्रों को चार सौ व वर्ग तीन से पांच के बच्चों को पांच सौ व वर्ग छह से आठ के बच्चों को सात सौ रुपये की दर से राशि का वितरण किया जाना है. मौके पर सासंद प्रतिनिधि रमेश रमन, अध्यक्ष रेखा देवी, सचिव फूल रेखा देवी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.