प्रेम में बाधक बना तो वृद्ध को मार दी गोली
बिहारीगंज: शुक्रवार की देर रात बभनगामा पंचायत के फतेपुर वार्ड नंबर 14 में 65 वर्षीय अनंत प्रसाद यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पीडि़त परिजनों ने तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जानकारी के अनुसार बभनगामा पंचायत के फतेहपुर गांव के सियाराम राम व अनंत प्रसाद एक दूसरे को काफी […]
बिहारीगंज: शुक्रवार की देर रात बभनगामा पंचायत के फतेपुर वार्ड नंबर 14 में 65 वर्षीय अनंत प्रसाद यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पीडि़त परिजनों ने तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जानकारी के अनुसार बभनगामा पंचायत के फतेहपुर गांव के सियाराम राम व अनंत प्रसाद एक दूसरे को काफी करीब से जानते थे़.
उनके घर आना जाना लगा रहता था़ सियाराम की पुत्री का गांव के ही ननका यादव के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था़ इस प्रेम प्रसंग में ननका को लग रहा था कि अनंत प्रसाद बाधा उत्पन्न कर रहे है़ं उक्त बात को लेकर ननका व उनके दो सहयोगियों ने मिल कर शुक्रवार की देर रात मौका देख कर उस समय अनंत को गोली मार दी जब वह सो रहे थे.
गोली उसके माथे में लगी व घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अनंत प्रसाद की लड़की नीलम देवी के आवेदन पर बिहारीगंज थाना में ननका यादव, पिंकू यादव व आशीष यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़