आय व्यय के ब्योरा के सदस्य का चयन
बिहारीगंज. प्रखंड के हंसी मंडल इंटर महाविद्यालय में पत्रांक 7/14 पत्रांक 24 दिसंबर 2014 को कॉलेज में वर्सर पद के लिए भूपेंद्र प्रसाद यादव का चयन किया गया. साथ ही कॉलेज में लेखा समिति का गठन किया गया. वहीं कॉलेज के आय-व्यय का ब्योरा, 2009 के बाद राज्य सरकार से अनुदान की वितरण, 2010 की […]
बिहारीगंज. प्रखंड के हंसी मंडल इंटर महाविद्यालय में पत्रांक 7/14 पत्रांक 24 दिसंबर 2014 को कॉलेज में वर्सर पद के लिए भूपेंद्र प्रसाद यादव का चयन किया गया. साथ ही कॉलेज में लेखा समिति का गठन किया गया. वहीं कॉलेज के आय-व्यय का ब्योरा, 2009 के बाद राज्य सरकार से अनुदान की वितरण, 2010 की अनुदान की राशि कैसे प्राप्त उसके लिए लेखा समिति का संयोजक यदुवीर प्रसाद यादव, सचिव के रूप में नरेंद्र कुमार का चयन किया गया. सदस्य के रूप प्रो अच्युत कुमार चौधरी, प्रो नीरज कुमार, प्रो महीधर प्रसाद सिंह, प्रो नरेश मोहन, देवेंद्र कुमार का चयन किया गया है. केपी कॉलेज के प्राचार्य केएस ओझा ने समिति को अपना प्रतिवेदन प्रत्येक माह में एक बार आवश्यक होने पर संयोजक के पास लेखापाल व संयोजक के पास जमा कर अपना प्रतिवेदन देंगे.