बीडीओ ने किया कंबल वितरित

शंकरपुर. ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकरपुर को नि:सहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरित करने का आदेश दिया है. आदेश का पालन करते हुए बीडीओ ने विभिन्न गांवों के 10 कुष्ठ रोगी, पांच नि:शक्त व तीन वृद्ध के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:02 PM

शंकरपुर. ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकरपुर को नि:सहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरित करने का आदेश दिया है. आदेश का पालन करते हुए बीडीओ ने विभिन्न गांवों के 10 कुष्ठ रोगी, पांच नि:शक्त व तीन वृद्ध के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर प्रखंड कर्मी, जन प्रतिनिधि व आदि थे. बाइक की चोरीशंकरपुर. थाना क्षेत्र में अंधेरा व कोहरे का फायदा उठा कर लगातार चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया रहा है. जानकारी के अनुसार सोनवर्षा पंचायत के वार्ड नंबर- सात निवासी अनंत यादव के घर से शनिवार की रात्रि चोरों ने एक नंबर बीआर 43 डी 6067 चोरी कर लिया. पीडि़त अनंत यादव ने थाना को दिये आवेदन में बताया कि मेरा गाड़ी बरमादा पर लगी हुई थी. रात्रि में चोरों ने गाडी का लॉक तोड़ कर गाड़ी लेकर फरार हो गया. जब सुबह जगा तो बरामदे पर गाड़ी नहीं थी. इस बाबत थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि टीम गठित कर जगह-जगह सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा. संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version