राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 2674 मामले, सेटलमेंट राशि के रूप में प्राप्त हुई साढ़े तीन करोड़

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 2674 मामले, सेटलमेंट राशि के रूप में प्राप्त हुई साढ़े तीन करोड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:56 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा व अन्य न्यायिक प्राधिकारियों ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित 12 हजार पांच सौ 89 मामले चिन्हित किये गये, जिसमें सात सौ मामलों का निपटारा हुआ तथा सेटलमेंट की राशि के रूप में दो करोड़ 23 लाख 26 हजार एक सौ 66 रुपये की राशि प्राप्त हुई. सुलहनीय आपराधिक मामलों में 22 हजार तीन सौ 71 मामले चिन्हित किये गये तथा दो सौ 42 मामलों का निपटारा हुआ. मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों में 25 मामले चिन्हित किये गये तथा तीन मामलों का निपटारा हुआ तथा सेटलमेंट की राशि के रूप में 23 लाख 70 हजार एक सौ 97 रुपये प्राप्त हुई. इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में 40 हजार 38 मामले चिन्हित किये गये तथा दो हजार छह सौ 74 मामलों का निपटारा हुआ तथा सेटलमेंट राशि के रूप में तीन करोड़ 49 लाख 14 हजार नौ सौ 64 रुपये प्राप्त हुये. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने सुना परिवार न्यायालय से संबंधित मामला शनिवार को संपन्न हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा के निर्देश पर मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के लिए आठ बैंचों का गठन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव योगेश कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया था. पहले बैंच में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा, अधिवक्ता विजय कुमार यादव, न्यायालय सहायक पंकज कुमार सिंह व आदेशपाल अजय चंद धुरिया थे. इस बैंच में मोटर दुर्घटना से संबंधित व परिवार न्यायालय से संबंधित सभी सुलहनीय मामले निपटाये गये. दूसरे बैंच में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंचम आशुतोष कुमार, अधिवक्ता नारायण पासवान, न्यायालय सहायक हरिशंकर कामती व आदेशपाल सुधीर कुमार चौधरी थे. इस बैंच में बिजली से संबंधित, स्टेट बैंक आफ इंडिया के सभी शाखा के मामले, सेंट्रल बैंक व बीएसएनल, पानी व लेबर से संबंधित मामले निपटाये गये. तीसरे बैंच में निपटाये गये उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मामले तीसरे बैंच में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ धीरेंद्र कुमार राय, अधिवक्ता उमेश यादव, न्यायालय सहायक गौतम कुमार व आदेशपाल राहुल कुमार थे. इस बैंच में एसडीजेएम न्यायालय के सभी सुलहनीय मामले व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मामले निपटाये गये. चौथे बैंच में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम राजेश कुमार, अधिवक्ता जयनारायण पंडित, न्यायालय सहायक विजय कुमार व आदेशपाल मनीष कुमार मणी थे. इस बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुबोध कुमार के न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले, चेक बाउंस से जुड़े मामले, वन विभाग से जुड़े मामले, नापतोल से जुड़े मामले व दाखिल खारिज से जुड़े मामले निपटाये गये. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सुना सभी सुलहनीय आपराधिक मामले पांचवें बैच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूतन कुमारी, अधिवक्ता कंचन कुमारी, न्यायालय सहायक सुधीर झा व आदेशपाल विकास कुमार थे. इस बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले निपटाये गये. छठे बैंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम रूपा रानी, अधिवक्ता विजय शंकर वर्मा व न्यायालय सहायक सुरेंद्र राम थे. इस बैंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले निपटाये गये. सातवें बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिनेश मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता संजीव कुमार संजू, न्यायालय सहायक सपन कुमार व आदेशपाल आलोक कुमार थे. इस बैंच में दिनेश मणि त्रिपाठी के न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले निपटाये गये. दो हेल्प डेस्क पर फरियादियों को दी जा रही थी बैंचों की जानकारी आठवीं बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नफीस कामरान, अधिवक्ता अविनाश कुमार, न्यायालय सहायक सुरेंद्र राम तथा आदेशपाल नरेंद्र वर्मा थे. इस बेंच में नफीस कामरान के न्यायालय के सभी सुलहनीय मामले निपटाये गये. इन आठ बैंच के अलावा दो हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया था. पहले हेल्प डेस्क में न्यायालय सहायक उमाशंकर कुमार, पीएलवी अमरसन कुमार, इंदल पासवान तथा गौतम कुमार थे. दूसरे हेल्प डेस्क में न्यायालय सहायक गौरव कुमार, पीएलवी मोहन कुमार, शंकर कुमार व रवेंद्र कुमार थे. हेल्प डेस्क के लोग सभी फरियादियों को उनके मामले से संबंधित बैंच के बारे में जानकारी दे रहे थे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव योगेश कुमार मिश्रा फरियादियों से उनकी समस्याओं को घूम-घूम कर पूछ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version